Hindi, asked by smahamunkar70, 1 month ago

Apne Jeevan Mein ghatit hone wale person go se Ham bahut Kuchh sakte hain is per aap ke kya vichar Hai likhiye in hindi

Please Help me

Answers

Answered by bhatiamona
0

आपके जीवन में घटित होने वाले प्रसंगों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। इस पर आपके क्या विचार हैं, लिखिए, हिंदी में।

मेरे जीवन में ऐसे बहुत सारी घटनाएँ घटित हुए जिससे होने वाले प्रसगों से मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है | हमारे जीवन का हर दिन , हर घंटा , हर मिनट हमें बहुत सिखाता है | जीवन में हमें अपने छोटे और बड़ों से सिखने को मिलता है | अपने बड़ों के अनुभव से हम जीवन जीने का तरीका सीखते है |

 हमें जीवन में अच्छी बाते हमेशा सीखनी चाहिए | हमें किसी को भी छोटा  नहीं समझना चाहिए | बहुत बार हमें छोटी-छोटी बाते बहुत कुछ सिखा देती है | जीवन का हर बिताया हुआ अनुभव हमें बहुत कुछ सिखाता है | हमें अपने दूसरों के जीवन से बहुत कुछ सीखना चाहिए |

Similar questions