Apne Kshetra Mein chikitsalay kholne ke liye Swasthya Mantri ko Pradhan Patra likhiye
Answers
Answer:
मान लो आप का नाम जसपाल सिंह है आप गांव नूरपुर (बरनाला) निवासी हैं। अपने जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र लिखें जिस में अपने गाँव में एक अस्पताल खोलने के लिए प्रार्थना की गई है।
सेवा में
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
नगरपालिका बरनाला।
श्रीमान जी,
आप से निवेदन है कि हमारा गाँव नूरपुर बरनाला से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। इसकी जनसंख्या लगभग 10 हजार है। अफसोस से लिखना पड़ रहा है कि इस गाँव में कोई अस्पताल नहीं है। गाँव वालों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए शहर को दौड़ना पड़ता है। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब सर्दी का मौसम नजदीक आ रहा है। इस मौसम में बच्चे व बूढ़ों को बीमारी की हालत में शहर ले जाना बहुत कठिन हो जाएगा।
हमारा आपसे निवेदन है कि आप हमारी इस प्रार्थना पर तुरन्त ध्यान देकर अस्पताल खोलने के लिए शीघ्र अति शीघ्र उचित कदम उठाएंगे।
भवदीय
जसपाल सिंह
तिथि : 10 फरवरी 2011