Apne Kshetra Mein Ek Uchch per Vidyalay kholne ka Anurodh karte hue Shiksha Adhikari ko Patra
Answers
Answer:
पता
दिनांक
सेवा में
शिक्षा अधिकारी,
रायपुर, मध्य प्रदेश।
विषय: हमारे क्षेत्र में उच्चतर विद्यालय बनवाने हेतु पत्र।
महोदय,
मैं रायपुर का रहने वाला हूँ। मेरा नाम जगजीवन दास है। मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र में उच्चतर विद्यालय की कमी के कारण होने वाली समस्याओं की ओर करवाना चाहता हूँ।
हमारे क्षेत्र में उच्चतर विद्यालय न होने से छात्रों को दस किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ता है। इस कारण से उनका समय आने-जाने में लग जाता है। इसके अतिरिक्त रास्ता सुनसान होने के कारण उनके अपहरण की घटनाएँ बढ़ रही हैं। माता-पिता डर से उन्हें विद्यालय ही नहींं भेजते हैं। इस तरह यहाँ शिक्षा स्तर 12 प्रतिशत ही है।
अत: तंग आकर मैं आपको पत्र लिख रहा हूँ। हमें पूरा विश्वास है कि आप इस समस्या की ओर ध्यान देंगे और यहाँ पर उच्चतर विद्यालय का निर्माण करवाएँगे। इस कार्य के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
(नाम)