Hindi, asked by arshkarim27, 1 year ago

Apne mitra ke varsik utsav men accha performence ki badhayi dete hoye ek patra

Answers

Answered by MsGenius
1

Here it is-

परीक्षा भवन

अ ब स

_( दिनांक)

प्रिय मित्र

मधुर मिलन

मैं यहां सकुशल हूँ और आशा करती/ करता हूँ तुम भी सकुशल हो।मैंने कल तुम्हारा पत्र प्राप्त किया, जिसमें तुमने अपने वार्षिकोत्सव में प्रथम आने की बात की।मुझे खुशी है कि तुम इस बार प्रथम आई हो वार्षिकोत्सव में परंतु मैं तुम्हारे द्वारा किए गए प्रयासों को अनदेखा नहीं कर सकती।तुमने दिन रात एक कर हर एक पाठ का लिखित अभ्यास किया और फलस्वरुप तुमने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। मैं खुश हूँ और तुम्हें बधाई देती हूँ । इस तरह मेहनत करते रहना।

बहन/भाई को मेरा प्यार देना और माता-पिता को नम्सकार कहना।

तुम्हारा /तुम्हारी दोस्त

_( नाम)

Hope it helped!

Similar questions