apne mitra ko ajanta ellora ghumne ke liye amantrit karne ke liye patra likheye
Answers
रमेश भाटिया
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 12.4.15
प्रिय सुरेश
सस्नेह नमस्ते
आशा है तुम वहां कुशल होगे। इस बार गर्मियों की छुट्टियों के लिए तुमने क्या योजना बनायी है? हमलोग इस बार अजंता एल्लोरा घूमने जा रहे हैं। मेरे साथ मेरे माता पिता और मेरे चार मित्र जायेंगे।
अजंता एल्लोरा की गुफायें महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हैं। वहां पर 29 बौध स्मारक हैं। इन गुफाओं में उत्तम मूर्तियाँ है जो शिलाओं को काटकर बनायी गयी हैं। वहां तरह तरह की चित्रकारी भी है जो प्राचीन भारत की कला का उत्तम उदाहरण है। यह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थान है। दूर दूर से लोग इसे देखने आते हैं।
मैं चाहता हूँ कि तुम भी हमारे साथ अजंता एल्लोरा घूमने चलो। साथ में यात्रा करने में बड़ा मज़ा आयेगा। संभव हो तो अपने माता पिता को भी साथ ले चलो। तुमने क्या निश्चय किया है जल्दी लिखना। मैं तुम्हारे पत्र का इंतज़ार करूँगा।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
रमेश