Apne mitra ko apni didi ki shadi me bulaya tha to vah na aaya or na hi koi sandesh bheja narajgi prakat karte hue apne mitra ko patra likhiye
Answers
अपने मित्र को अपनी दीदी की शादी में बुलाया था तो वह न आया न ही कोई संदेश भेजा नाराजगी करते हुए अपने मित्र को पत्र लीजिए |
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो आरती ,
हेलो आरती , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होगी | मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ | तुम मेरी प्रिय मित्र हो और तुम मेरी दीदी की शादी में क्यों नहीं आई | मैं तुम्हें सब से पहले बुलाया था| मुझे तुम से उम्मीद थी तुम पक्का आओगी | लेकिन तुम नहीं आई और मुझे कोई संदेश भी नहीं दिया , की तुम नहीं आ रही हो | मुझे इस बात का बहुत दुःख है जब मुझे अपने मित्र की जरूरत थी , तब तुम नहीं आई | मुझे पता नहीं इसके पीछे क्या कारण है ? मैं गलत भी हो सकती हूँ पर तुम मुझे एक बार बता तो सकती थी | मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी मित्र,
रुची|
Read more
https://brainly.in/question/1236032
Mitra ko Garmi ki chutti ke liye amantran Patra