Hindi, asked by Yatharthasingh, 9 months ago

apne mitra ko board ki pariksa me prathm aane par bahai patra likhiye

Answers

Answered by sunakshichoudhary
1

Explanation:

पीयूष कुमार

(अपना पता लिखें)

दिनांक : __/__/__

प्रिय मित्र विवेक,

कल के समाचार पत्र मैं मैंने तुम्हारी शानदार सफलता के बारे में पढ़ा। मुझे यह पढ़कर इतनी प्रसन्नता हुई कि मैं उन्हें अपने शब्दों में व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं। प्रिय-मित्र विवेक मुझे तुमसे यही आशा थी। तुम्हारी पढ़ाई के प्रति लगन और निष्ठा को देखकर मुझे यह विश्वास हो गया था कि आगामी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार तथा विद्यालय को गौरवान्वित करोगे। इसके लिए मैं ईश्वर को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं, कि उन्होंने तुम्हारे परिश्रम का उचित फल तुम्हें दिया।

तुम्हारी इस शानदार सफलता पर मेरी और मेरे पूरे परिवार की ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से कामना करता हूं, कि आप इसी प्रकार सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहो। आगामी परीक्षाओं में भी आपके परिणाम शानदार रहे इसके लिए शुभकामनाएं!

तुम्हारा मित्र

अंकित तिवारी

Similar questions