Apne Mitra ko Diawali ke liye Badhai Patra likhe
Answers
Answered by
3
नमस्कार बंधु
प्रिय अनुराग
यहां सब कुशल मंगल है आशा करता हूं तुम्हारे यहां भी सब ठीक-ठाक होगा । मेरा या पत्र लिखने का एक ही मकसद है। तुम्हें दिवाली के लिए बधाई देना । लगभग 5 दिन बाद दिवाली है , आर 3 दिन बाद से हमारी छुट्टियां आरंभ हो रही है।
इसलिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं । तुम और तुम्हारे पूरे परिवार को मेरी तरफ से दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम हमेशा खुश रहो और सावधानीपूर्वक से पटाखे जलाना। ढेर सारे दिये और मोमबत्तियां जलाना । लेकिन बहुत सावधानी से । ध्यान रखना कहीं आग ना पकड़ ले । तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीपावली और लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर।
तुम्हारा प्रिय मित्र
आचार्य निशांत पाणिनि
_________________
आशा करता हूं यह तरह की मदद करेगा।
धन्यवाद
Similar questions