Hindi, asked by sharan89, 11 months ago

Apne Mitra ko Griha Pravesh per Badhai Patra likhen​

Answers

Answered by jayathakur3939
28

अपने मित्र को गृह प्रवेश पर पत्र  

                                                                                                              17.5.2020

प्रिय मित्र राकेश  

आशा करता हूँ कि आप सब अपने घर पर स्वस्थ हो। मित्र, पिछले सप्ताह ही तुम्हारा पत्र मिला जिससे पता चला कि तुम अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हो और इस अवसर पर आने का निमंत्रण मिला। मुझे इस बात कि अत्यंत खुशी मिली कि तुमने इतनी कर्म उम्र में अपने घर बना लिया और इसके लिए में तुम्हें तहे दिल से बधाई देता हूँ। मित्र में इस अवसर पर नहीं आ सकता क्योंकि माता जी की तबीयत ठीक नहीं चल रही है और उनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है। न आने के लिए आपका क्षमाप्रार्थी हूँ लेकिन मुझे यकीन है आप मेरी अवस्था जानते हैं। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को इस नए मकान के गृह प्रवेश के लिए मेरे सम्पूर्ण परिवार की तरफ से बधाई। मुझे याद है जब हम कॉलेज जाते थे तो तुम कहते थे कि एक दिन मैं अपनी कमाई से अपना घर बनाऊँगा और आज तुमने वो सपना सच कर दिखाया। मेरे माता-पिता ने भी तुम्हें आशीर्वाद दिया है और हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप का नए घर में प्रवेश एक नयी ऊर्जा का संचार करे और और आप और प्रगति करें। मैं, जैसे ही मुमकिन होगा, आपके घर आऊँगा और मिठाई जरूर खाऊँगा।  

तुम्हारा प्रिय मित्र,

 

औरिंदम कंवर  

शिमला  

राकेश कुमार

25/2, एकांत निवास

नई दिल्ली-110001।  

Answered by dikshaverma4you
43

अनौपचारिक पत्र

प्रेषक (पत्र भेजने वाले) का पता, (3 पंकित्यों में)

दिनांक,

प्रिय रुशाली,

मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी कुशल मंगल होंगी।

सबसे पहले तो बहुत सारी शुभकामनाएँ तुम्हारे नए घर के लिए। मुझे जैसे ही तुम्हारा पत्र मिला, मैं खुशी से प्रफुल्लित हो गई यह जानकर कि तुमने खुद के बलबूते पर अपना घर बनाया। मैंने तुम्हें अपने जीवन में संगर्ष करते हुए देखा है। मैं जानती हूँ, कि अपने पैरों पर खड़ा होना तुम्हारे लिए कितना महत्वपूर्ण था। तुम्हारी सारी मेहनत अब धीरे-धीरे तुम्हें अच्छे फल प्रदान कर रही है। वो कहते है ना, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। तुमने साबित कर दिया कि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती। मैं हमेशा यह प्रार्थना करूँगी कि तुम अपने जीवन में हर मुकाम हासिल करो, खूब तरक्की करो।

मैं गृह प्रवेश समारोह का हिस्सा बनना चाहती थी परंतु मुझे एक आपातकालीन ऑपरेशन के लिए विदेश जाना है इसी सप्ताह। मैं तुमसे वायदा करती हूँ कि मैं तुमसे मिलने जल्द ही तुम्हारे नए घर में अवश्य आयूंगी।

चाचा-चाची को मेरा प्रणाम व शालिनी को मेरा प्यार देना।

तुम्हारी सखी,

दीक्षा वर्मा

Related Questions :-

brainly.in/question/17355679

Similar questions