Hindi, asked by Mehaksohi507, 11 months ago

Apne Mitra ko singingPratiyogita Mein Pratham aane par Badhai Patra likhiye

Answers

Answered by Anonymous
5

Apne Mitra ko singingPratiyogita Mein Pratham aane par Badhai Patra likhiye

Answer:

प्रिय आयुष

आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक हो और पूरी तरह स्वस्थ होगे । मैं यहां पत्र बहुत प्रसन्नता के साथ लिख रहा हूं , कि तुम अपने विद्यालय में सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए हो । मैं इसके लिए बहुत खुश हूं ।

और मैं इसके लिए तुम्हें बधाई देता हूं । मैं नहीं तुम्हारा रिकॉर्ड किया हुआ गाना सुना है तुमने बहुत ही मधुर और मीठी आवाज में गाया है । इसे सुनकर मन मुक्त हो गया । मैंने अपने घर पर भी सभी को सुनाया सब लोगों ने तुम्हारी बहुत बढ़ाई की । और तुम्हें बधाइयां दी । शेष बातें हमारे मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

आकाश

Similar questions