apne mohalle main varsha ke Karan jal bharav ki samasya ki or dhyan aakirshrit karane ke liye nagarpalika adhikari ko Patra likhiye
please answer in long I waste 50 coins and I gave you a brainlist
Answers
Explanation:
जल भराव तब होता है, जब जल को कहीं जाने का मार्ग नहीं मिलता और वह एक ही जगह कई समय तक वहीं रहती है। सामान्यतः घर के बर्तनों में एकत्रित जल को भी कहीं जाने का मार्ग नहीं मिलता, लेकिन वह केवल कुछ घंटों या ज्यादा से ज्यादा एक से दो दिन ही रहता है। उसके बाद उस जल को बदल दिया जाता है और ढक कर रखा जाता है, इस कारण इससे कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन वही जल कई दिनों तक पड़े रहने पर उसमें जीवाणु पनपने लगते हैं। यह भी जल प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक है।
__HeYa Mate Here Is Your Answer...
सेवा में ,
स्वास्थ्य अधिकारी ,
ग्वालियर नगर निगम
प्रताप नगर
विषय : जलभराव की समस्या
महोदय,
हम प्रताप नगर के सभी निवासी आपका ध्यान अपने नगर की स्वच्छता की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं । वर्षा के कारण हमारे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सड़कों के गड्ढों में पानी जमा भरा पड़ा है । सड़क के दोनों ओर तो पानी के तालाब ही बन गए है । यहां की सड़क भी समतल नहीं है । परिणामस्वरूप बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने और अन्य नागरिकों को आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं । प्रतिदिन इस भराव में हजारों मच्छर उत्पन्न होने लगे हैं । जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । सड़क के दोनों ओर मच्छर उत्पन्न होने के कारण सड़क से गुजरना कठिन हो जाता है । आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र वर्षा के इस जल को बाहर निकालने की व्यवस्था करें ।
धन्यवाद !
प्रार्थी
प्रताप नगर के सभी निवासी
दिनांक 15 जून 2019
__HOpe iT HelP YOu DEaR