Apne Nani Nana par 150 sabd ka anuchchhed
Answers
Answered by
1
दादा-दादी हो या नाना-nana बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने बच्चों से लेकर अपने पोता-पोती सबके साथ अच्छा समय बिताते हैं। ज्यादातर दादा-दादी तो अपने पोते-पोतियों को कहानियां भी सुनानाते हैं।
इसलिए तो “दादी माँ की कहानियां” पंक्ति भी बहुत मशहूर है। अगर सच बताऊँ तो मेरे माता-पिता तो मेरे बच्चों को पढ़ाते भी हैं और उनका ख्याल भी रखते हैं। जी हाँ दोस्तों दादा-दादी और नाना-नानी का हमारे जीवन में अपार महत्व है। आईये दादा-दादी के विषय में और जानते हैं और उनके महत्व को समझते हैं।दादा-दादी परिवार के सबसे बड़े सदस्य होते हैं। ये अपने परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में सबसे प्रभावशाली और महत्वपूर्ण व्यक्ति होते हैं। ये निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की देखभाल करते हैं और उन्हे बेहद प्यार करते हैं।
Similar questions