Apne Parisar ke chaukidar dwara Achcha Karya karne Hetu Abhinandan karne wala Patra likhiye
Answers
Answered by
224
Answer:
Explanation:
दिनांक. 28 अगस्त 2019
बहादुर सिंह
चौकीदार, गूँजनवन सोसायटी,
नीलकमल रोड , अमरावती ।
बहादुर,
मैन तुम्हारे बहादुरी के कई किस्से सुने है । जिसके लिए तुम्हारा सम्मान भी किया गया है । मुझे तुम्हारे कार्यो पर गर्व है। हम अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझते हैं कि हमारे घरों कि निगरानी के लिए हमने तुम जैसे बहादुर चौकीदार को चुना ।
मैन तुम्हे यह पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि हम सब परिसरवालो ने तुम्हारी पगार बढ़ाने का निश्चय किया है। यह बात सुनकर तुम्हे अत्यानंद होगा । तुम्हारे इन अच्छे कार्यो के लिए में तुम्हे अभिनंदन करता हूँ।
तुम्हारा ,
अ. ब.क.
गूँजनवन सोसायटी ,
नीलकमल रोड ,
अमरावती - 444606
इ - मेल : [email protected]
Similar questions