Apne pasandita sanitizer pr ek vigyapan taiyar kare (in hindi) with drawing .....of u give correct answer then I will definitely mark it as brainlist
Answers
कोरोना
देश
विदेश
एंटरटेनमेंट
स्पोर्ट्स
मनी भास्कर
ओरिजिनल
वीमेन
करिअर
नो फेक न्यूज़
टेक & ऑटो
जीवन मंत्र
यूटिलिटी
हैप्पी लाइफ
सावधान / फेसबुक और दूसरी वेबसाइट पर धड़ल्ले से आ रहे हैं सैनिटाइजर और मास्क बेचने वालों के विज्ञापन, फर्जी भी सक्रिय
फोटो प्रतीकात्मक है।
फोटो प्रतीकात्मक है।
बड़ी शॉपिग वेबसाइट पर ब्रॉड के सेनिटाइजर आउट ऑफस्टॉक
जिन ब्रॉड का कभी नाम नहीं सुना, उनकी लगी
पानीपत (मनोज कौशिक)। कोरोनावायरस के चलते जहां रातों रात कुछ नकली सैनिटाइजर और मास्क बनाने वाली कंपनियां खड़ी हो गई हैं, ऐसे ही ऑनलाइन वेबसाइट भी बन गई हैं, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रही हैं। ऐसी वेबसाइट फेसबुक और अन्य वेबसाइट के माध्यम से विज्ञापन देकर लोगों तक पहुंच रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन सैनिटाइजर व मास्क खरीदने से पहले शॉपिंग वेबसाइट को जांच ले। परिचित वेबसाइट से ही सामान खरीदें।
फर्जी वेबसाइट स्टॉक कम होने की बात कहकर नहीं दे रहीकैशऑनडिलीवरी
फर्जी कंपनियां कम स्टॉक होने की बात कहकर कैशऑनडिलीवरी की सुविधा नहीं दे रही। पैसे लेने के बाद सामान की डिलीवरी होगी या नहीं, इसकी भी कोई पुष्टि नहीं है। ऐसे में चर्चित शॉपिंग वेबसाइट से ही सामान खरीदें। जिस वेबसाइट पर शक हो उससे बचें।