Hindi, asked by kanchid1964, 2 months ago

Apne Pitaji se 1000 rupay mangwane Hetu Patra likhen​

Answers

Answered by jinia46
0
(पिताजी का नाम)
होली , द्वारका सेक्टर 32
दिल्ली : 110077
दिनांक : 18 मेय 2021

पूज्य पिताजी,
चरण स्पर्श ।
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा करता हूं कि आप भी सकुशल होंगे । मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी पढ़ाई अगले सोमवार से चालू हो रही है और मेरे पास पैसे ना होने के कारण अभी तक अपनी जरूरत की चीजें नहीं खरीद पाया हूं। मुझे पुस्तकें, कॉपियां और पेन खरीदना है ताकि मैं अपनी पढ़ाई सही समय पर शुरू कर सकूं। यह सब खरीदने के लिए मुझे अभी 2000 रूपए की अति आवश्यकता है। कृपया 28 अप्रैल 20... तक जितनी जल्दी हो सके यह गाछी मुझे भेजो आने का प्रबंध करें।

शेष शुभ ! मां को सादर प्रणाम एवं नेहा को स्नेह।

आपका प्रिय पुत्र
पंकज सोनी
Similar questions