Hindi, asked by umarfarooq786, 10 months ago

Apne pradhanacharya se 3 Din Ka Avkash Mangne Huye Patr likhe

Answers

Answered by VShukla1
309
✌️✌️

सेवा में,

श्री प्रधानाध्यापक जी,

वी बिलियन पब्लिक स्कूल,

साउथ एक्सटेंशन, दिल्ली |

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि कल विधालय से घर जाते समय वर्षा में भीग जाने के कारण मुझे तीव्र ज्वर हो गया है | कृपया 1 जनवरी 2017 तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने की कृप्या करें |

धन्यवाद सहित|

आपका आज्ञाकारी शिष्य
vshukla1


❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

आशा करता हूँ उत्तर अच्छा लगेगा

✌️✌️
Answered by dgmellekettil
1

Answer:

प्रधानाध्यापक से तीन दिनों के अवकाश हेतु निवेदन करते हुए पत्र:

सेवा में,

प्रधानाध्यापक,

लोयोला हाई स्कूल

सदाकत आश्रम, कुर्जी, पटना

23/07/2020

विषय-तीन दिनों के अवकाश हेतु निवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मुझे विद्यालय से तीन दिनों का अवकाश चाहिए क्युकी मुझे अपने भाई के विवाह हेतु उदयपुर की यात्रा करनी है अतः मैं विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगा।

किर्पया मुझे तारीख 25/07/2022 से 27/07/2022 तक का अवकाश प्रदान करे ताकि मैं विवाह महोत्सव में सम्मिलित हो सकूं।

इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।

धन्यवाद सहित

आपकी आज्ञाकारी छात्र

अनिकेतअनिकेत

Similar questions