Hindi, asked by kushagra9536, 11 months ago

Apne sabse acche dost ko ek Khat likhe jisse aap abhi Nahin Mil Pa Rahe Khat Mein Bataye aap Roj kya karte hain aur jab Kuchh Din bad Unse Milenge To Kya Karenge

Answers

Answered by halamadrid
2

■■ बहुत दिनों से सहेली से मिलना नहीं हुआ, इसका कारण देते हुए और उससे मिलने के बाद आप साथ में क्या क्या करेंगे, यह बताते हुए सहेली को लिखा गया पत्र■■

१०२,विराज स्मृति,

सरस्वती नगर,

पुणे।

दिनांक - १५ अप्रैल,२०२०।

प्रिय वर्षा,

नमस्ते।

कैसी हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल होंगी।बहुत दिनों से तुमसे बात नहीं हो पाई।इसलिए, आज तुम्हें यह पत्र लिख रही हूँ।

वर्षा, दरअसल , कुछ दिनों से मेरी माँ की तबियत ठीक नहीं थी। इस कारण, घर के सारे काम मुझे करने पड़ते थे। साथ ही पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देना होता था। इन्हीं कारणों की वजह से मैं तुमसे कई दिनों से मिल नहीं पाई।

सच कहूँ तो, मुझे भी तुम्हारी बहुत याद आ रही थी।लेकिन, इन परिस्थितीयों के कारण मैं तुमसे मिल नहीं पाई।

लेकिन, अब माँ की तबियत में काफी सुधार आया है। मेरी परीक्षा भी कुछ ही दिनों में खत्म होनेवाली है। तब मैं तुमसे जरूर मिलूँगी। हम बाहर घूमने जाएँगे। खूब मजे करेंगे।

तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारी सहेली,

अक्षरा।

Similar questions