Hindi, asked by anshu25410, 4 months ago

apne शहर ke नगर adhyaksh ko naliyona की सफाई hetu ek prathna पत्र likhen​

Answers

Answered by rajubirajdar1973
2

Answer:24 फरवरी2021

अ.ब.क,

स्वच्छता कर्मी कार्यालय लातूर

लातूर - 123213.

विषय: निलंगा नगर की नालियों की सफाई के लिए विनंती पत्र

महोदय,

मैं निलंगा से एक जागरूक नागरिक होने के कारण आपको यह पत्र लिख रही हूं हमारे नगर के नालियों की सफाई करने के लिए हमने पिछली बार कुछ लोगों को बुलाया था इस बार भी हमने उन्हें बुलाया पर वह आने के लिए तैयार नहीं है उनसे पूछने के बाद पता चला कि आपने उन्हें जाने से मना किया है कृपा कर आप उन लोगों को हमारे नगर की सफाई करने के लिए भेज दीजिए नाली साफ नहीं हुई तो बहुत सारी दुर्गंध और अलग-अलग प्रकार की बीमारियां फैल जाती है इस कारण निलंगा नगर के लोग अस्वस्थ हो रहे हैं इसलिए आप उन लोगों को सफाई करने के लिए भेज दीजिए हम भी थोड़ा सा हाथ बटाएंगे।

आपकी विश्वासपात्र,

अ.ब.ख,

Similar questions