Hindi, asked by hemadharajot, 1 year ago

Apne shetra ke kisi sarkari aspatal ki sthiti ke bare me sankshipt report taiyar kijiye

Answers

Answered by Chirpy
31

कल मैं किसी काम से अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पताल गया था। मैंने देखा कि मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। बाहर बेंच पर भी अनेक मरीज बैठकर इंतज़ार कर रहे थे। बरामदे में कुछ मरीज लेटे हुए थे।

     मैंने एक नर्स से पूछा कि उन लोगों को इतनी देर क्यों इंतज़ार करना पड़ रहा था। उसने मुझे बताया कि अस्पताल में कुल पांच डॉक्टर थे। उनमें से दो छुट्टी पर गए हुए थे। इसलिए सिर्फ तीन डॉक्टर ड्यूटी पर थे।

     फिर मैं वार्ड में गया तो मैंने देखा कि पच्चास पलंग वाले वार्ड में सिर्फ पंद्रह नर्सें थी। वार्ड अधिक साफ नहीं था। पलंग पर पुरानी चादरें बिछाई गई थी। सफाई करने के लिए कर्मचारी भी कम थे।

     एक दो मरीजों से बात करने पर मुझे पता चला कि कई बार उन्हें इलाज के लिए अन्य अस्पताल जाने के लिए कह दिया जाता है। इसके कारण उनको सरकारी अस्पताल का पूरा लाभ नहीं मिलता है।                 





Similar questions