Apne Shetra Mein Sarvajanik pustakalaya Ye vachanalay kholne ki Prathna karte huye Shiksha Vibhag ke Sachiv ko Patra likhiye
Answers
Answered by
5
Itna badha patra likhte likhte mere phone ki battery khatam ho jayegi.
Answered by
10
सेवा में,
सचिव महोदय,
शिक्षा विभाग,
सोनीपत,
हरियाणा।
विषय: सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने के सम्बन्ध में अनुरोध पत्र।
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रमेश चन्द्र है। मैं सोनीपत का निवासी हूँ । हमारे क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक पुस्तकालय नहीं है। एक भी ऐसा स्थान नहीं है, जहाँ लोग एकत्रित होकर कुछ पढ़ सकें। सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना होने से हम लोग गप्पे मारने या समय ख़राब करने के स्थान पर कुछ खबरें पढ़ सकेंगे या कोई नई जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
अतः, आपसे अनुरोध है कि शीघ्र ही हमारे क्षेत्र में सार्वजनिक पुस्तकालय खुलवाने की कृपा करें ताकि हम लोग अपने समय का सदुपयोग कर सकें। मुझे आशा है कि आप हमारी आवश्यकता को समझेंगे और इसका निवारण करेंगे।
धन्यवाद,
भवदीय,
रमेश चन्द्र
अध्यक्ष
वेलफेयर सोसाइटी
Similar questions