Hindi, asked by natasha6826, 11 months ago

Apne videshi mitr ko bharat ki sundarta ki visestae batate hue patr likhiye

Answers

Answered by RAthi21
1

hello!

_____

Answer:-⤵

______

प्रिय मित्र Ayush

बहुत दिनों से तुम्हारा कोई समाचार नहीं मिला है न तो तुम कोई मेसेज करते हो न कॉल न ही तुम फेसबुक पर नज़र आते हो कहाँ व्यस्त हो इन दिनों ?

हार कर मैंने पत्र लिखना शुरू किया जिसे निबंधित डाक से भेजूंगी I

देखो दोस्त हम भारतीय हैं ,इसीलिए जिससे एक बार स्नेह करते हैं उसे कमजोर होने नहीं देते Iतुम तो यहाँ आये हो भारत का सौंदर्य अप्रतिम है I

हरे हरे फसलों से लहलहाती धरती कहीं पकी फसलों को काटते हुए गुनगुनाते किसान कभी आम के वृक्षों पर लड़ी मंजरियाँ कोयल की कूक ,चारो ओर मदमस्त करने वाले कई तरह के फूल थोडा और आगे निकलो तो पलास के जंगले में,पूरे फूल ऐसे लगते हैं

कि पलास के जंगल में आग लग गयी हो I झर झर करते झरने झलमल छल छल करती नदियाँ उसमे तैरती सफ़ेद मछलियाँ ज़रा रेत पर आकर बैठकर देखो कितना खुबसूरत नज़ारा है I

आँखें बंद करो तब भी नज़ारे तुम्हारे दिल में उतरकर अपनी जगह बना लेंगे I

कभी भी आओ किसी भी भेष

सबसे सुन्दर भारत देश|

तुम्हारी प्रिय मित्र

Aman

Similar questions