Apne Vidyalay ke pradhanacharya ko jurmana Maaf karne ke liye Prathna Prathna Patra likhiye Hindi
Answers
Answer:
प्रधानाचार्य,
त्यागी पब्लिक स्कूल ,
दिल्ली ।
विषय- जुर्माना माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदया,
आपसे विनर्म अनुरोध है कि मैं पूजित सिंह आपके विधालय कि कक्षा पाँचवी ‘अ’ का छात्र हूँ। कल आधी छुट्टी मैं खेलते समय मेरा पैर लगने से एक गमला टूट गया। आपने मुझे 100 रुपए का जुर्माना देने के लिए कहा हैं। मैं यह रुपए देने में असमर्थ हूँ क्योंकि मेरे पिताजी को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला। मैं इस गलती हेतु आपसे क्षमा-याचना चाहता हूँ, और वादा करता हूँ की भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा। कृपया मेरा जुर्माना माफ कर दीजिए। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका विनीत शिष्य,
पूजित सिंह
कक्षा पाचवी ‘अ’
रोल नम्बर 38
तिथि: 5 मार्च 2019
Apne Vidyalay ke pradhanacharya ko jurmana Maaf karne ke liye Prathna Prathna Patra likhiye Hindi
Answer:
प्रधानाचार्य,
त्यागी पब्लिक स्कूल ,
दिल्ली ।
विषय- जुर्माना माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदया,
आपसे विनर्म अनुरोध है कि मैं पूजित सिंह आपके विधालय कि कक्षा पाँचवी ‘अ’ का छात्र हूँ। कल आधी छुट्टी मैं खेलते समय मेरा पैर लगने से एक गमला टूट गया। आपने मुझे 100 रुपए का जुर्माना देने के लिए कहा हैं। मैं यह रुपए देने में असमर्थ हूँ क्योंकि मेरे पिताजी को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला। मैं इस गलती हेतु आपसे क्षमा-याचना चाहता हूँ, और वादा करता हूँ की भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा। कृपया मेरा जुर्माना माफ कर दीजिए। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका विनीत शिष्य,
पूजित सिंह
कक्षा पाचवी ‘अ’
रोल नम्बर 38
तिथि: 5 मार्च 2019