Apne Vidyalaya Mein aayojit raktdan shibir Main Apne yogdan ka varnan karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye
Answers
Apne Vidyalaya Mein aayojit raktdan shibir Main Apne yogdan ka varnan karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो प्रथम ,
हेलो प्रथम , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है |
इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में योगदान के बारे में बताना चाहता हूँ| पिछले हफ़्ते हमारे विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर लगाया गया था | मैंने इस शिविर में रक्त दान भी किया और सब को रक्त दान के बारे में बताया | रक्त दान महान दान हैं| रक्त दान करने के लिए उजागर किया| मुझे बहुत अच्छा लगा और मज़ा भी आया | सभी लोगों ने रक्तदान किया | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा मित्र,
रोहित शर्मा |
Read more
https://brainly.in/question/4291836
विदेश यात्रा में जाने वाले मित्र को मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र
Answer:
लॉकडाउन में कुछ बिताए हुए पल
मेरे लॉकडाउन के दिनों में बीते हुए दिन बहुत यादगार रहे | बहुत सारे लोग दुखी भी हो रहे थे , हम सब घर में बंद हो गए लेकिन मुझे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं हुआ क्योंकि
जान है तो जहान है , हम सब घर पर सुरक्षित है | जब ठीक हो जाएँगे तब तो बहार निकलना ही है |
मैंने लॉकडाउन अपने यह पल अपने परिवार के साथ बिताए और मुजर बहुत मज़ा आया और अच्छा लगा | इतने समय के बाद साथ रहने का समय मिला | हम हर रोज़ दिन सुबह व्यायाम करते थे और दिन में सब मिलकर गेम खेलते थे | समय ऐसे निकल जाता था पता नहीं चलता था | हम हर दिन अलग-अलग प्रकार के पकवान बनाते थे और खाते थे | यह दिन बहुत यादगार वाले थे | मैंने तो सब से बहुत कुछ सिखा | मुझे खाना बनाना आ गया और घर के छोटे-मोटे काम | कुछ भी कह लो समय और ज़िन्दगी जीना सिखा देती है जैसे भी हालत क्यों न हो | मेरे दिन तो गए बहुत अच्छे गए लॉकडाउन में| यह लॉकडाउन हमारी भलाई के लिए थे , घर पर रहकर अपना ख्याल खुद रखना तो मैंने अपना ध्यान और सब का ध्यान रखा |
Explanation:
Hope this helps you.