Hindi, asked by mahi9044, 1 year ago

Apne Vidyalaya Mein aayojit raktdan shibir Main Apne yogdan ka varnan karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
6

Apne Vidyalaya Mein aayojit raktdan shibir Main Apne yogdan ka varnan karte huye Apne Mitra ko Patra likhiye

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला,

171001,

हेलो प्रथम ,

             हेलो प्रथम  , आशा करता  हूँ  तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है |  

इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने  विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में योगदान के बारे में बताना चाहता हूँ| पिछले हफ़्ते हमारे विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर लगाया गया था | मैंने इस शिविर में रक्त दान भी किया और सब को रक्त दान के बारे में बताया | रक्त दान महान दान हैं| रक्त दान करने के लिए उजागर किया| मुझे बहुत अच्छा लगा और मज़ा भी आया | सभी लोगों ने रक्तदान किया |   तुम्हारे  पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा मित्र,

रोहित शर्मा |  

Read more

https://brainly.in/question/4291836

विदेश यात्रा में जाने वाले मित्र को मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए पत्र

Answered by subham21122007
1

Answer:

लॉकडाउन में कुछ बिताए हुए पल

मेरे लॉकडाउन  के दिनों में बीते हुए दिन बहुत यादगार रहे | बहुत सारे लोग दुखी भी हो रहे थे , हम  सब घर में बंद हो गए लेकिन मुझे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं हुआ क्योंकि

जान है तो जहान है , हम सब घर पर सुरक्षित है | जब ठीक हो जाएँगे तब तो बहार निकलना ही है |

मैंने लॉकडाउन अपने यह पल अपने परिवार के साथ बिताए और मुजर बहुत मज़ा आया और अच्छा लगा | इतने समय के बाद साथ रहने का समय मिला | हम हर रोज़ दिन सुबह व्यायाम करते थे और दिन में सब मिलकर गेम खेलते थे | समय ऐसे निकल जाता था पता नहीं चलता था | हम हर दिन अलग-अलग प्रकार के पकवान बनाते थे और खाते थे | यह दिन बहुत यादगार वाले थे | मैंने तो सब से बहुत  कुछ सिखा |  मुझे खाना बनाना आ गया और घर के छोटे-मोटे काम | कुछ भी कह लो समय और ज़िन्दगी जीना सिखा देती है जैसे भी हालत क्यों न हो | मेरे दिन तो गए  बहुत अच्छे गए लॉकडाउन में| यह लॉकडाउन हमारी भलाई के लिए थे , घर पर रहकर अपना ख्याल खुद रखना तो मैंने अपना ध्यान और सब का ध्यान रखा |

Explanation:

Hope this helps you.

Similar questions