Hindi, asked by kumarankit98991, 11 months ago

apni Badi bahan ko Patra likhiye jismein Parivar ke sabhi sadasyon ki kushalta ka samachar Ho​

Answers

Answered by Priatouri
7

परिवार की कुशलता बताते हुए बड़ी बहन को पत्र।

Explanation:

बी ब्लॉक  

जनकपुरी  

नई दिल्ली -110098  

प्रिय दीदी,

मैं आशा करता हूँ कि आप वहां अच्छी होंगी। हम सब भी यहाँ कुशल मंगल हैं। आपके जाने के बाद से मैं थोड़ी उदास अवश्य हो गई थी लेकिन अब वे सामान्य हो रही है। पिताजी भी अपने नियमित समय सारणी का अनुसरण करते हैं। राहुल भी अब अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने लगा है। आपको घर के किसी भी परिवार के सदस्य की चिंता करने की जरा भी आवश्यकता नहीं है। आप बस अपना ध्यान रखिए और जल्दी से डॉक्टर बंद कर घर वापस आइए।  

आपकी छोटी बहन।

दीया

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions