Hindi, asked by Krtin7315, 1 year ago

Apni Chhoti bahan ko mobile par Baton Mein vyakti Samay batayenge ki jagah padhai par Dhyan dekhne ke sujhav dete Hue Patra likhiya

Answers

Answered by Priatouri
8

छोटी बहन को पढ़ाई पर ध्यान देने हेतु सुझाव पत्र

Explanation:

बी ब्लॉक  

जनकपुरी  

नांगलोई  

नई दिल्ली - 110025

12.11.2019

प्रिया छोटी बहन,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छी होगी। मुझे कल पिताजी का पत्र मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि तुम अपना अधिक समय अपने मोबाइल पर अपनी सखियों से बातें करते हुए ही बता देती हो और पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती हो। मेरे हिसाब से तुम्हें पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व है। पढ़ाई से ही हम अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं इसलिए मैं तुम्हें यही कहूंगा कि तुम अपना ध्यान पढ़ाई पर लगाओ और मोबाइल पर थोड़ा कम समय व्यतीत करो।  

तुम्हारा बड़ा भाई

राघव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions