Hindi, asked by gsgsgsgshhhh6365, 1 year ago

Apni choti behen ko pariksha mai ache ank prapt karne par ek badhai patra likho in hindi very big

Answers

Answered by sakinamubin786
53

20, नीरज कॉलोनी,

चंदौसी रोड़, बिसौली,

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

दिनांक : 20.09.2015

प्रिय हेमलता,

स्नेह ।

कल समाचार-पत्र में तुम्हारे परीक्षा परिणाम को देखकर सभी अत्यंत प्रसन्न हुए कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हो । तुमने परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु अपने गुरुजनों व अपने विद्‌यालय के नाम को भी गौरवान्वित किया है । तुम्हारा परीक्षा परिणाम सुनकर माता जी फूली नहीं समा रही हैं । उन्होंने खुशी में सभी आस-पड़ोस के लोगों में मिठाई भी बंटवा दी है ।मुझे आशा है कि तुम आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करोगी । मेरी यही कामना है कि तुम अपनी मेहनत और लगन से सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचो । घर में सब कुशल मंगल है । पुन: समस्त शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा भाई

अमित पाँचाल

Answered by halamadrid
8

■■अपनी बहन को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई करते हुए पत्र:■■

४,इंद्रायणी बिल्डिंग,

टिळक नगर,

मुलुंड(पू)

मुंबई-४०००६६

दिनांक: १ जनवरी,२०१९

प्रिय रोशनी,

शुभाशीर्वाद।

कल ही मुझे माँ का पत्र मिला।तब मुझे पता चला कि इस बार परीक्षा में तुम्हें बहुत अच्छे गुण मिले है।पूरी कक्षा में तुमने पहला स्थान प्राप्त किया है।

रोशनी,तुम्हें मिली इस कामयाबी के लिए ढेर सारी बधाई।यह खबर सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।मैंने यह खबर अपने सारे मित्रों को बताई,उन्होंने भी तुम्हारी बहुत प्रशंसा की।

रोशनी,तुम बहुत होशियार हो।तुमने इस बार परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी।देखो,आज तुम्हे तुम्हारे परिश्रम का फल मिल ही गया।

मुझे तुम्हारी जैसी बहन मिली है,इस बात का बहुत अभिमान है।मैं आशा करती हूँ कि तुम्हें इसी तरह कामयाबी मिलती रहे।

दादा-दादी और माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना।

तुम्हारी बहन,

रश्मी।

Similar questions