Hindi, asked by Sayeediqbal79811, 11 months ago

Apni Mata Ji ko Patra likhkar Apne Pariksha pariman ke bare mein bataen Patra

Answers

Answered by Anonymous
31

Answer:

अपनी माता जी को पत्र लिखें अपने परीक्षा परिणाम के बारे में बताते हुए ।

आपका पत्र :-----

पूज्य माताजी

सादर प्रणाम ।

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक ठाक एवं स्वस्थ होंगी । घर पर सभी लोग कैसे हैं ? यह बताते हुए मुझे जरूर पत्र लिखिएगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरे परीक्षा परिणाम बहुत अच्छे आए हैं । और बहुत अच्छे से पास हो गया हूं । सभी विषयों में बहुत अच्छे नंबर आए हैं । मैंने यही बात बताने के लिए आपको यह पत्र लिखा है। मैंने आपके लिए एक घड़ी भी भेजी है , अब तक पहुंच गया होगा । मुझे आप फिर से पत्र लिखना । शेष बातें उसी पत्र में ।

आपका प्रिय पुत्र

चेतन

Similar questions