Hindi, asked by adityasharma233, 1 year ago

apni Pita ko Apne Manpasand khel ka varnan karte huye Patra likhiye​

Answers

Answered by theking20
18

Hey mate

(पता)

(दिनांक)

आदरणीय पिता जी,

चरण स्पर्श,

पिता जी कसे हो आप आशा करता हु आप ठीक होगे ।मै आपको आज अपने प्रिय खेल के बारे में बताना चाहता हू। मेरा प्रिय खेल फुटबॉल है। मैं इस खेल में अपनी टीम मैं सबसे अच्छा खिलाड़ी हु। और मेरे बोहुत जहग गोल्ड मेडल मिले हैं। मै आगे भी ऐसे ही खेल में अच्छा प्रदर्शन करुगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

(नाम)

Hope that helps hou

Answered by KrystaCort
7

अपने पिता को अपने मनपसंद खेल का वर्णन करते हुए पत्र |

Explanation:

आर्य कुटीर

चंद्र विहार

नई दिल्ली-110045

आदरणीय पिताजी,

सप्रेम नमस्कारl

मैं आशा करती हूँ कि आप कुशल मंगल होंगे। मैं भी यहां छात्रावास में कुशल मंगल हूँ। यह पत्र मैंने आपको अपने प्रिय खेल के बारे में बताने के लिए लिखा है। मेरा प्रिय खेल कबड्डी हैl इसलिए मैंने कबड्डी खेल में भाग लिया है। कबड्डी खेल में 2 टीमें होती है। दोनों टीमों में नौ-नौ खिलाड़ी होते हैं। पहले एक टीम में से एक खिलाड़ी खेलने जाता है। और फिर दूसरी टीम में से एक खिलाड़ी खेलने आता है। ऐसे करके सभी खिलाड़ी इस खेल को खेलते हैं। इसलिए मेरी इस खेल में बहुत रुचि है l

धन्यवाद

आपकी प्रिय पुत्री

तनीषा

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions