English, asked by shreyanshupsdhyay, 1 year ago

application for change class monitor

Answers

Answered by Rahul201720172017
91
सेवा में,

अध्यापिका/अध्यापक जी,

राजकीय उच्चतम माध्यमिक

कन्या एवमं बाल विद्यालय

मोती बाग,

नई दिल्ली

 

महोदया/महोदय,

आपसे सविनय-निवेदन यह है कि हमारी कक्षा में आपके द्वारा जो मोनीटर नियुक्त किया गया है। हम सभी बच्चे उससे बहुत परेशान हैं। वह हर समय कक्षा में चिल्लाता रहता है व हमें मारता भी है। हम यदि आपके पास शिकायत लेकर आना चाहते हैं तो वह धमकाता है। उसके डर के कारण हम सभी चुप हो जाते हैं। वह स्वयं पूरी कक्षा में बातें करता रहता है परन्तु यदि कोई उसे टोक दे तो वह उसकी ही झूठी शिकायत आप से कर देता है। वह हमसे हमारी पेंसिल, पेन कॉपी किताब छिन लेता है। वह हमसे अपना गृहकार्य भी करवाता है। कल तो उसने हमारे एक सहपाठी से उसके फीस के पैसे ले लिए।

 

यह आपके द्वारा दिए गए अधिकार का गलत तरीके से फायदा उठा रहा है। कल को इसकी देखा-देखी अन्य कक्षा के मोनीटर भी करेगें। यदि इसको इस समय सज़ा नहीं मिली तो यह सबको किसी न किसी तरह परेशान करता रहेगा। अत: हमने इसके द्वारा किए गए बुरे कार्यों को आपको बताना उचित समझा।

आपसे निवेदन है की आप हमारी परेशानी को समझेगें व इस मोनीटर को दंडित करेगें व इसके स्थान पर जल्द ही कोई सही मोनीटर नियुक्त करेंगे। 

 

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रोहित कक्षा- .........

दिनांक – 25 फरवरी, 2011

 

मैं आशा करती हूँ कि आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।

ढेरों शुभकामनाएँ !


Abhinav429: tu karti hai ?
Rahul201720172017: tu Karti ha kya
Rahul201720172017: Bhai kya matlab ha
Abhinav429: you used girl term
Abhinav429: you should say karta hun
Answered by pinkypearl301
3

Answer:

Here is an application for change class monitor

Explanation:

The Principal,

XYZ Institution.

Subject: Request for changing Class representative

Respected Sir,

With high esteem and regard, it is stated that I am writing this application on behalf of our whole class. We selected the class Monitor at the start of this term and it was a Whole class decision. Due to some reasons, we want to change our class monitor now as we are having some problems with him. He is being very irresponsible, and careless and is not even regular in class.

We are very much disturbed by his bad behavior. We do not get class notes on time and teachers always ask for monitor and he is not present in class. We know that everyone has bad days but it’s the end of term and we believe that he has adapted this same behavior and is not going to change at all. It is good for the whole class to do voting again and select another class monitor, who can represent the class in the best possible way. Thanking you in anticipation.

Yours Obediently,

(Your name)

#SPJ2

Similar questions