Hindi, asked by mouryafruti0, 1 day ago

application for concession in fee in hindi​

Answers

Answered by manishmourya087
2

Answer:

जिसके कारण मैं अपने विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ हूं. महोदय, मैं आपके विद्यालय का नियमित एवं मेधावी छात्र हूं. ... कृपया मेरी फीस माफ करने की कृपा करें ताकि मैं अपना अध्ययन सुचारु रुप से पूरा कर सकूं. मुझे आशा है कि आप मेरी और मेरे परिवार की स्थिति को देखते हुए मुझे सहायता प्रदान करेंगे.

Explanation:

galat ho to sorry. jee

good night dear friends

Answered by ItzBADMunda
2

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागदा मध्यप्रदेश

विषय : विद्यालय की फीस माफ करने हेतु (Latter For fee concession)

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मैं विवेक प्रसाद आपके विद्यालय का कक्षा 9वीं का छात्र हूं. महोदय कोरोना महामारी (लॉकडाउन) के कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत प्रभावित हुई है. मेरे पिताजी एक साउंड दुकान का संचालन करते है, परंतु कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा वैवाहिक समारोह में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है.

ऐसे में वैवाहि परिवार के लोग समारोह में साउंड और डीजे नहीं मंगवा रहे है.  व्यापार ना होने की वजह से मेरे पिता की आर्थिक स्थित बेहद ही कमजोर हो गई. महोदय इन दिनों मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है. परिवार में कुल 10 सदस्य हैं जिनकी जिम्मेदारी मेरे पिताजी पर है. परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही मुश्किलहो रहा है. जिसके कारण मैं अपने विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ हूं.

महोदय, मैं आपके विद्यालय का नियमित एवं मेधावी छात्र हूं. आप विद्यालय के किसी भी शिक्षक से मेरी गतिविधियों के बारे में पता कर सकते हैं. मैं विद्यालयों के सांस्कृतिक और शारीरिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेता हूं.

कृपया मेरी फीस माफ करने की कृपा करें ताकि मैं अपना अध्ययन सुचारु रुप से पूरा कर सकूं. मुझे आशा है कि आप मेरी और मेरे परिवार की स्थिति को देखते हुए मुझे सहायता प्रदान करेंगे. इस उपकार के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

विवेक प्रसाद

कक्षा : 9वीं

क्रमांक : 23104

दिनांक :

Similar questions