apradh karne se adhik apradhi apradh sahne vala hota hai.ispar apne vichar prakat kijiye.
Answers
अपराध करने से अधिक अपराधी अपराध सहने वाला होता है क्युकी जो आप्राध सहता है इसका अर्थ है कि वह अपराध को सहमति से रहा है जो अपराध करने से बड़ा पाप है।
Answer:
कोई हम पर बिना मतलब से अपराध करें और हम उस अत्याचार को सहते रहे ये कायरता की निशानी है |अन्याय और अत्याचार करना उसे सहना तो पाप ही है, दूसरी तरफ़ अत्याचार होते देखना और सहना उसकी उपेक्षा कर देना भी एक पाप है। मनुष्य का कर्तव्य है की वह अपने सामने और अपने उपर हो रहे अत्याचार का विरोध करें। हमें नहीं तो अत्याचार करना चाहिए ना ही तो सहना चाहिए। कोई किसी के उपर अत्याचार करता है तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए उसका विरोध करना चाहिए। अगर हम चुप–चाप सब कुछ सह जाते है तो हम कायर कहलाते है।
यह एक ऑफिस की कहानी है , ऑफिस में सब पुरुष काम करते थे | थोड़े समय बाद एक महिला का तबादला हो गया | ऑफिस में सब उसको छेड़ते थे और मज़ाक बनाते थे | वह महिला कुछ नहीं कहती थी | सारा काम उसे देते थे | सब लोग उसके साथ अन्याय करते थे , और महिला जवाब ना दे के अन्याय सहती थी | हम जितना अन्याय सहते है सामने वाले की और हिम्मत बढ़ती है | हमें चुप नहीं रहना चाहिए , विरोध करना चाहिए।