Business Studies, asked by afifu6089, 7 months ago

Apratyaksh vyapar ki paribhasha smjaiye

Answers

Answered by sk6528337
0

अप्रत्यक्ष व्यापार

Explanation:

अप्रत्यक्ष व्यापार से हमारा अभिप्राय ऐसे में व्यापार से है, जिसमें वस्तु एवं सेवा का बेचन कंपनी के अपने लोगों के द्वारा ना होकर किसी तीसरे व्यक्ति, पार्टी या दलाल के द्वारा किया जाता है, वह अप्रत्यक्ष व्यापार कहलाता है।

मुख्य रूप से व्यापार की इस पद्धति का इस्तेमाल व्यापार, मैं काम कर रहे कर्मचारियों पर बोज को कम करने के लिए किया जाता है। इससे वह अपना काम कर सकते हैं तथा बिक्री भी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की जा सकती हो।

Answered by queensp73
0

Answer:

अप्रत्यक्ष व्यापार से हमारा अभिप्राय ऐसे में व्यापार से है, जिसमें वस्तु एवं सेवा का बेचन कंपनी के अपने लोगों के द्वारा ना होकर किसी तीसरे व्यक्ति, पार्टी या दलाल के द्वारा किया जाता है, वह अप्रत्यक्ष व्यापार कहलाता है।

Similar questions