अरे।गाड़ी से बचो। इसमें कौन सा अव्यय है
Answers
अरे! गाड़ी से बचो।
इसमें विस्मयादिबोधक अव्यय है।
विस्मयादिबोधक अव्यय की परिभाषा के अनुसार जिन शब्दों से हर्ष, विस्मय, दुःख, ग्लानि, शोक, आश्चर्य आदि जैसे भावों प्रकटीकरण होता हो, वह विस्मयादिबोधक अव्यय कहलाते हैं। विस्मयादिबोधक अव्यय के आखिर में का विस्मय सूचक चिन्ह (!) लगता है। जैसे..
वाह! क्या दृश्य है।
अरे! तुम कब आए?
हाय! अब क्या होगा?
अहा! मेरी तो लॉटरी निकल आई।
वाह! क्या मौसम है।
कुछ और जानकारी...
अव्यय यह उन शब्दों को कहते हैं, जो व्यय नही होते हैं, अर्थात जिन के रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन ना होता है। ऐसे शब्द अपने मूल रूप में ही रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है, क्योंकि इन में कोई विकार नहीं होता और यह अपरिवर्तित रहते हैं।
अव्यय के पांच भेद होते हैं...
- क्रिया विशेषण अव्यय
- संबंधबोधक अव्यय
- समुच्चयबोधक अव्यय
- विस्मयादिबोधक अव्यय
- निपात अव्यय
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्रश्न:-8-- (क) निम्रलिखित वाक्यों में अव्यय शब्द ढूंढ़े
१.राम धीरे-धीरे चल रहा है।
२.वह कल शिमला जाएगा।
३. आजकल पैट्रोल महंगा हो गया है।
https://brainly.in/question/22639614
═══════════════════════════════════════════
किताबों में सूखे फूल और महके हुए रुक्के मिला करते थे |' इस वाक्य में ' और ' शब्द का अव्यय भेद बताओ ।
https://brainly.in/question/22854946
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
I know that
Explanation:
oooooooo sorry I forgot that