अरुण एक जोड़ी स्केट्स (पहियेदार जूते) किसी सेल से खरीदकर लाया जिस पर दिए गए बट्टे की दर . थी। यदि उसके द्वारा भुगतान की गई राशि के 1600 है तो अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
Answers
Answer:
एक जोड़ी स्केट्स (पहियेदार जूते) का अंकित मूल्य ₹ 2000 है।
Step-by-step explanation:
दिया है :
मान लीजिए एक जोड़ी स्केट्स (पहियेदार जूते) का अंकित मूल्य = ₹ x
दिया गया बट्टा = 20%
= x का 20%
= 20x/100
विक्रय मूल्य = अंकित मूल्य - बट्टा
= x - 20x/100
= (100x - 20x)/100
विक्रय मूल्य = 80x/100
परंतु विक्रय मूल्य = ₹ 1600
∴ 80x/100 = 1600
⇒ x = (1600 × 100)/80
⇒ x = 16000/8
⇒ x = ₹ 2000
अतः एक जोड़ी स्केट्स (पहियेदार जूते) का अंकित मूल्य ₹ 2000 है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक दूधवाले ने अपनी दो भैंसों को 20000 प्रति भैंस की दर से बेचा। एक भैंस पर उसे लाभ हुआ और दूसरी पर उसे हानि हुई। इस सौदे में उसका कुल लाभ अथवा हानि ज्ञात कीजिए। (संकेत : पहले प्रत्येक का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए)
https://brainly.in/question/10765707
एक टेलीविज़न का मूल्य रु 13,000 है। इस पर की दर से बिक्री कर वसूला जाता है। यदि विनोद इस टेलीविजन को खरीदता है तो उसके द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/10929504
Question: Arun bought a pair of skates (wheeled shoes) from a cell where the discount rate 20 \% was given. was. If the amount paid by it is 1600 then find the face value.
Solution:
Let the market price be x.
20 = Discount / x * 100
⇒ Discount = 20 / 100 x
⇒ Discount = 1 / 5 x
Discount = MP - SP
#lovelove!