Hindi, asked by vermapragati0786, 8 months ago

अरुणा और चित्र में से कौन यथार्थवादी है और कौन आशीर्वादी हैउदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by shishir303
11

O अरुणा और चित्रा में से कौन यथार्थवादी है और कौन आशावादी है, उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

‘दो कलाकार’ कहानी में अरुणा अधिक यथार्थवादी है क्योंकि वह यथार्थता के धरातल पर कार्य करती है, जबकि चित्रा आशावादी है, क्योंकि पेंटिंग आदि बनाकर अपनी आशाओं को प्रकट करती है, कि कुछ अच्छा होगा।

यहाँ पर ये समझना होगा कि चित्रा केवल आशावादी है, उसकी आशायें कैसे पूरी होंगी वह इसके विषय में यथार्थ में कुछ नही करती। वह केवल कल्पनाओं के संसार में विचरण करती रहती है। जबकि अरुणा यथार्थ के धरातल पर जाकर वास्तविक कार्य करती है।

चित्रा ने भिखारिन और उसके बच्चों के देखकर आशावादी दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी बस पेंटिंग बना दी। इससे उसके काम को सराहना तो मिली लेकिन भिखारिन और उसके बच्चों का कोई हित नही हुआ। जबकि अरुणा ने वास्तविक रूप से जाकर उस भिखारिन और उसके बच्चों की मदद की। उसके प्रयासों से भिखारिन और उसके बच्चों का हित हुआ। किसी की वास्तविक मदद करना ही यथार्थवादी होता है, केवल मदद की बातें करते रहना आशावादी तो बने रहना चाहता है, लेकिन वो यथार्थवादी नही होता।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

(क) 'दो कलाकार' कहानी में आपको कौन-सी कलाकार अधिक प्रभावित करती है। कारण सहित म्याट करें।

https://brainly.in/question/14604746

═══════════════════════════════════════════

दो कलाकार कहानी में सच्ची कलाकार कौन है? अरुणा या चित्रा?

https://brainly.in/question/5107597

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions