अरुणा व चित्रा दोनों के स्वभाव के बारे में अपने विचार बताइए।
Answers
Answer:
अरुणा और चित्रा बहुत अच्छी सहेलियाँ हैं . दोनों एक ही साथ पढ़ाई करती हैं . दोनों की सोच जीवन के प्रति अलग - अलग है . चित्रा,कला के प्रति समर्पित है और जीवन के रंगों को कैनवास पर उतारना चाहती है जबकि अरुणा जीवन को जैसा है उसे सेवा भाव से पूरा करती हैं
अरुणा व चित्रा दोनों के स्वभाव के बारे में अपने विचार बताइए।
अरुणा और चित्रा दोनों के स्वभाव के विषय में बात करें तो दोनों का स्वभाव भिन्न था। अरुणा मानव सेवा को अधिक महत्व देती थी, जबकि चित्रा केवल दिखावटी बातों तक ही सीमित थी
अरुणा जहाँ मानव के वास्तविक स्वरूप की सेवा करके अपने कार्य की सार्थकता को सिद्ध कर रही थी, वही चित्रा केवल चित्रों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही थी, उसने वास्तविकता के धरातल पर कुछ ऐसा नहीं किया जिससे मानव को कोई लाभ प्राप्त हो।
इसीलिए चित्रा की अपेक्षा अरुणा अधिक व्यवहारिक थी, जिसने भिखारिन के बच्चों को आश्रय दिया जबकि चित्रा ने केवल उनके चित्र बनाकर कि अपने कर्तव्य की पूर्ति कर ली।
#SPJ2
Learn More :
'दो कलाकार' कहानी में आपको कौन-सी कलाकार अधिक प्रभावित करती है। कारण सहित म्याट करें।
https://brainly.in/question/14604746
दो कलाकार की कथावस्तु का मूल संदेश है
https://brainly.in/question/42216522