Economy, asked by harshbhushan8125, 11 months ago

अर्थशास्त्र की आर्थिक कल्याण सम्बन्धी परिभाषा दी
(अ) रॉबिन्स ने
(ब) पीगू ने
(स) जे. के. मेहता ने
(द) उपरोक्त सभी

Answers

Answered by heroboy53
1

Answer:

robins ne..................

.

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है, विकल्प...

(ब) पीगू ने

Explanation:

आर्थिक अर्थशास्त्र की आर्थिक कल्याण संबंधी परिभाषा प्रसिद्ध अर्थशास्त्री  पीगू ने दी थी। पीगू की अर्थशास्त्र की परिभाषा के अनुसार अर्थशास्त्र आर्थिक कल्याण का अध्ययन है और आर्थिक कल्याण के उस भाग तक सीमित रहता है, जिसको प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मुद्रा के मापदंड से संबंधित किया जा सके।

पीगू इंग्लैंड का एक अर्थशास्त्री था। जिन्होंने अर्थशास्त्र के संबंध में अनेक परिभाषाएं प्रस्तुत की थी। उनकी प्रसिद्ध किताब का नाम है ‘द इकोनॉमिक्स ऑफ वेलफेयर’ जो 1920 में प्रकाशित हुई थी।

Similar questions