“ अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका पर जोर देकर भारतीय नीति- निर्माताओं ने गलती की I अगर शुरुआत से ही निजी क्षेत्र को खुली छूट दी जाती तो भारत का विकास कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से होता I“ इस विचार के पक्ष या विपक्ष में अपने तर्क दीजिए I
Answers
Answered by
3
"आज़ादी के समय अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका पर अधिक जोर दिया गया था ,अर्थार्त आर्थिक गतिविधियों को राज्य नियंत्रित करता था |अत :कई विद्वानों द्वारा ये तर्क दिया जाता है ,कि भारत को शुरआत में ही निजी क्षेत्र को खुली छुट दी जानी थी |परन्तु इस कथन से सहमत नहीं हुआ जा सकता ,क्योंकि आज़ादी के समय देश की आर्थिक एवं सामाजिक परिस्तिथिया ऐसी नहीं थी कि सरकार निजी क्षेत्र को खुली छुट दे देती |
उस समय कृषि क्षेत्र का विकास का कार्यक्रम सर्वप्रथम था तथा कृषि क्षेत्र का विकास राज्य के नियन्त्रणाधीन ही अधिक ठीक ढंग से हो सकता है |"
Similar questions