अरससमीकरणमितीय हाइड्राइड (Non stochiometric hydride) से आप क्या समझते हैं? क्या आप क्षारीय धातुओं से ऐसे यौगिकों की आशा करते हैं? अपने उत्तर को न्यायसंगत ठहराइए।
Answers
Answer:
है दोस्त
Follow #me
कृपया मुझे follow करे।
आपका उत्तर है:-
Explanation:
Please read the attachment
It will be helpful
अरससमीकरणमितीय हाइड्राइड (Non stochiometric hydride) से हम जो समझते हैं वो और क्या हम क्षारीय धातुओं से ऐसे यौगिकों की आशा करते हैं, वो उत्तर को न्यायसंगत ठहराया गया है -
• डी-ब्लॉक और एफ-ब्लॉक के तत्व और डाई-हाइड्रोजन से बना हाइड्राइड, जिसमे धातु और हाइड्रोजन का अनुपात भिन्नात्वक होता है उसे अरससमीकरणमितीय हाइड्राइड कहता है। ये हाइड्रोजन के कमी वाले यौगिक है। उदहारण – LaH2.87 ; TiH1.5-1.8
• क्षार धातु अरससमीकरणमितीय हाइड्राइड नही बनाते।
• हाइड्राइड बनाते समय क्षार धातु के संयोजी इलेक्ट्रॉन जुड़नेवाला हाइड्रोजन ले लेता है और H- आयन बनाता है और धातु धनायन बनाता है। इसीलिए क्षार धातु के हाइड्राइड में धातु और हाइड्रोजन का अनुपात निश्चित होता है और हमेशा ससमीकरणमितीय हाइड्राइड बनते है।