Arthik sahayata karne ke Karan Apne Mitra ke Prati aabhar vyakt karte hue Ek Patra likhiye
Answers
Answer:
21, जी.टी.बी.नगर,
दिल्ली।
दिनांक 23 अप्रैल, 20XX
आदरणीय कैलाश मिश्रा जी,
नमस्कार !
कल मुझे डाक से एक पार्सल मिला। पार्सल खोलने पर मुझे यह देखकर अत्यन्त आश्चर्य हुआ साथ ही प्रसन्नता भी हुई कि उसमें मेरी खोई हुई वही पुस्तक मौजूद थी, जिसके लिए मैं काफी परेशान था। पहले तो मैं विश्वास ही नहीं कर पाया कि वर्तमान युग में भी कोई व्यक्ति इतना भला हो सकता हैं, जो डाक-व्यय स्वयं देकर दूसरों की खोई वस्तु लौटाने का कष्ट करे। मैं आपका हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। यह पुस्तक बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती तथा मेरे लिए यह एक अमूल्य वस्तु हैं। आपने पुस्तक लौटाकर मुझ पर बहुत बड़ा उपकार किया हैं। इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।
एक बार पुनः मैं आपको धन्यवाद करता हूँ।
आपका शुभाकांक्षी,
इन्द्र मोहन
Explanation:
21 जी टीवी नगर नागपुर जिला 11 11 2020 आदरणीय कैलाश मिश्रा जी नमस्कार कल मुझे डाक से एक पार्सल मिला पार्सल खोलने पर मुझे यह देखकर अत्यंत आश्चर्य हुआ साथ ही प्रसन्नता भी हुई थी उसमें मेरा कोई हुई वहीं पुस्तक मौजूद थी जिसके लिए मैं काफी परेशान था पहले वह मैं विश्वास ही नहीं कर पाया कि वर्तमान युग में भी कोई व्यक्ति इतना भला हो सकता है जो डाक व्यवस्था स्वयं जाकर दूसरों की कोई वस्तु लौट आने का कष्ट करें मैं आपका हार्दिक धन्यवाद करता हूं या या पुस्तक बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होती तथा मेरे लिए यह एक अमूल्य वस्तु है एक बार पुनः मैं आपका आपको धन्यवाद करता हूं आपका शुभा कांची ताहा खान