Arun Pathak mahamantri new Aawas Vikas Samiti Arun Villa Nasik se Swasthya Adhikari Nagar Nigam Nashik ko Aawas Mein Jal Ki samasya ke sambandh mein Patra likha tha hai
Answers
Answer:
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम , नासिक (महाराष्ट्र)
दिनांक -5/09/ 2019
( विषय : आवास में जल की समस्या के संबंध में)
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान न्यू आवास समिति के पेयजल की समस्या के अंतर्गत अपर्याप्त जल - आपूर्ति की ओर आकर्षित करना चाहता हूं । इस क्षेत्र में प्रात:काल केवल आधे घंटे ही नलों में पानी आता है । ऊपर की मंजिलों में तो पानी चढ़ता ही नहीं क्योंकि पानी का दबाव बहुत कम होता है |
सायंकाल भी पेयजल की आपूर्ति बहुत ही अनियमित है इस स्थिति से यहां के नागरिक अत्यंत परेशान है | स्थानीय अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर कई बार दिलाया गया किन्तु परिस्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ | गर्मियों में पानी का संकट झेलना कितना कठिन है इसका आप सहज ही अनुमान लगा सकते है | आपसे विनम्र प्रार्थना है कि क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने हेतु उचित कदम उठाने की कृपा करें | हम आपके सदा आभारी रहेंगे |
धन्यवाद सहित
भवदीय
अरुण पाठक
(महामंत्री- न्यू आवास विकास समिति,अरुण विला ,नासिक)