अस्वस्थ होने के कारण दो दिन का अ अवकाश लेने हेतु प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मुझे बुखार आ रहा है. डॉक्टर के वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
Explanation:
Follow me on Instagram @vishalxsingh1
1.
सेवा में ,
प्राचार्य महोदय ,
सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल,
डाक बंगला रोड, जयपुर ।
विषय – बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।
महोदय ,
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मुझे बुखार आ रहा है. डॉक्टर के वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक 23/05/2018…….से…26/05/2018… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आरोही राज
कक्षा – 8