Hindi, asked by sarahrke, 10 months ago

अस्वस्थ लेखिका का ध्यान रखने से गिल्लू की किस भावना का पता चलता है?
please cooperate................. I'll mark the first proper answer as the brainliest one....please help
please please please please please

Answers

Answered by shishir303
49

“गिल्लू” कहानी में एक दिन जब लेखिका ‘महादेवी वर्मा’ एक मोटर वाहन दुर्घटना में घायल हो गई तो कुछ दिन लेखिका को अस्पताल में रहना पड़ा था। लेखिका की अनुपस्थिति में गिल्लू गिलहरी का मन भी घर पर नहीं लगता और उसने भोजन पानी तक कम कर दिया था। उसे काजू बेहद पसंद थे लेकिन अब काजू बेहद कम खाता था। उसे लेखिका के लौटने का बेसब्री से इंतजार था। जब लेखिका अस्पताल से लौट आईं तो गिल्लू लेखिका के पास एक तकिए पर सिरहाने बैठ कर अपने छोटे-छोटे पंजों से लेखिका के सिर को सहलाता रहता था। वो लेखिका के साथ अपने संवेदनशील स्नेहात्मक भाव को प्रदर्शित करता था। लेखिका महादेवी वर्मा को उसकी उपस्थिति एक परिचारिका की उपस्थिति सी महसूस होती थी। इसी कारण लेकर लेखिका ने गिल्लू के लिए परिचारिका शब्द का भी प्रयोग किया है। अस्वस्थ लेखिका का ध्यान रखने से गिल्लू की परिचारिका भावना का पता चलता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

‘गिल्लू’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

२. गिल्लू कहानी हमारे स्वभाव में जीव-प्रेम को किस प्रकार विकसित करती है? गिल्लू कहानी के आधार पर लिखिए । (८० से १०० शब्दों में लिखिए ।)

https://brainly.in/question/10397244

═══════════════════════════════════════════

लेखिका तथा गिल्लू के आपसी संबंधो से हमे क्या संदेश मिलता है ?

https://brainly.in/question/1455209

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by MulberryYT
15

Answer:

“गिल्लू” कहानी में एक दिन जब लेखिका ‘महादेवी वर्मा’ एक मोटर वाहन दुर्घटना में घायल हो गई तो कुछ दिन लेखिका को अस्पताल में रहना पड़ा था। लेखिका की अनुपस्थिति में गिल्लू गिलहरी का मन भी घर पर नहीं लगता और उसने भोजन पानी तक कम कर दिया था। उसे काजू बेहद पसंद थे लेकिन अब काजू बेहद कम खाता था। उसे लेखिका के लौटने का बेसब्री से इंतजार था। जब लेखिका अस्पताल से लौट आईं तो गिल्लू लेखिका के पास एक तकिए पर सिरहाने बैठ कर अपने छोटे-छोटे पंजों से लेखिका के सिर को सहलाता रहता था। वो लेखिका के साथ अपने संवेदनशील स्नेहात्मक भाव को प्रदर्शित करता था। लेखिका महादेवी वर्मा को उसकी उपस्थिति एक परिचारिका की उपस्थिति सी महसूस होती थी। इसी कारण लेकर लेखिका ने गिल्लू के लिए परिचारिका शब्द का भी प्रयोग किया है। अस्वस्थ लेखिका का ध्यान रखने से गिल्लू की परिचारिका भावना का पता चलता है।

MARK BRAINLIEST PLS

Similar questions