India Languages, asked by sakshu3513, 11 months ago

अस्य पाठस्य शीर्षकस्य उद्देश्यं संक्षेपेण एकस्मिन् अनुच्छेदे हिन्दीभाषया
लिखत

Answers

Answered by shishir303
6

अस्य पाठस्य ‘कन्थामणिक्यम्’ शीर्षकस्य उद्देश्यं संक्षेपण एकस्मिन् अनुच्छेदे हिंदी भाषया....

इस पाठ ‘कन्थामाणिक्यम्’ के शीर्षक का उद्देश्य संक्षेप में हिंदी भाषा में....

यह पाठ ‘कंथामाणिक्यम्’ एक ऐसे बालक की कथा है, जो निर्धन होते हुए भी गुणों से संपन्न है। कंथामाणिक्यम् का अर्थ है गुदड़ी का लाल अतः वह व्यक्ति जो अभाव से ग्रस्त हो निर्धन हो, उसके पास सुख सुविधायें न हों लेकिन वो फिर भी प्रतिभावान हो, सर्वगुण संपन्न हो।

कहानी का मुख्य पात्र सोमधर भी ऐसा ही बालक है। उसके पिता छोटे-मोटे फल विक्रेता हैं। वह निर्धनों की गंदी बस्ती में रहता है। उसके जीवन में अभाव है, निर्धनता है लेकिन वह गुणों से संपन्न है। वह सदाचारी है, परोपकारी है, दयालु है, इसलिए वह गुदड़ी का लाल है। अर्थात सुविधाहीन होते हुये भी प्रतिभावान है।

निर्धन होते हुए भी उसकी दोस्ती शहर के धनाढ्य व्यक्ति के पुत्र सिंधु से हो जाती है। सिंधु के पिता भवानीदत्त अपने पुत्र की दोस्ती एक निर्धन व गंदी बस्ती में रहने वाले बालक से पसंद नहीं करते और वह उसे ऐसा करने को मना करते हैं। एक बात दुर्घटना हो जाने पर सिंधु घायल हो जाता है, तब ऐसी संकट की घड़ी में सोमधर ही उसकी मदद करता है। सोमधर के इस सद्वयवहार से सिंधु के पिता भवानीदत्त की गरीबों के प्रति सोच बदल जाती है और वह सोमधर को गुदड़ी का लाल मान लेते हैं। भवानीदत्त सोमधर से प्रभावित होकर उसकी आगे की शिक्षा दीक्षा का सारा उत्तरदायित्व अपने ऊपर ले लेते हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संस्कृत (शास्वती) ♦ कक्षा - 11 ♦ दशमः पाठः (पाठ -10)

।। कन्थामाणिक्यम् ।।

इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼

संस्कृतेन उत्तरं दीयताम्  

(क) रामदत्त: वचोभिः प्रसादयन् स्वामिनं किं पृच्छति?  

(ख) भवानीदत्तस्य स्वभावः कीदृशः वर्णित:?  

(ग) भवानीदत्तस्य पन्याः नाम किम् अस्ति?  

(घ) सोमधरस्य गृहं कीदृशम् आसीत्?  

(ङ) कयोः मध्ये प्रगाढा मित्रता आसीत्?  

(च) कस्य विलम्बेन आगमने रत्ना चिन्तिता?  

(छ) रत्ना राजपथविषये कि कथयति?  

(ज) कः प्रतिदिनं पदाति: गमनागमनं करोति स्म?  

(झ) क: वैद्यं दूरभाषेण आह्वयति?  

(ञ) सोमधरः कथं धनहीनोऽपि सम्माननीय:?

https://brainly.in/question/15099722

═══════════════════════════════════════════  

अधोलिखितानां कथनानां वक्ता कः/का?  

कथनम् वक्ता  

(क) तत्क्षमन्तामन्नदातार: -  

(ख) तात! सोमधरः मयि स्निह्यति -  

(ग) अये यो गुणवान् स एव सभ्यः -  

स एव धनिकः स एव आदरणीयः । -  

(घ) त्वं पुनः शिशुरिव धैर्यहीना जायसे । -  

(ङ) पितृव्यचरण! स्वपितुः शाकशकट्याः ।  

सज्जा मयैव करणीया वर्तते। -  

(च) वत्स सोमधर! सत्यमेवासि त्वं  

कन्थामाणिक्यम्। -

https://brainly.in/question/15099972

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ag6361035
1

Answer:

गावस्कर उपयुक्त शीर्षक लिखित

Similar questions