Hindi, asked by vohranisrin, 6 months ago

asay spast karo बजे सवेरे मना मना रहा है कौन खुशी में यह दीवाली।
वन उपवन में जला दी है किसने दीपावली निराली।​

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

Established on 14 December 1920, Shiromani Akali Dal was a Sikh political party that sought to form a government in Punjab. Following the 1947 independence of India, the Punjabi Suba movement, led by the Akali Dal, sought the creation of a province (suba) for Punjabi people.

Explanation:

I hope it is helpful for you

Answered by Anonymous
3

Answer:

ओस

सोहनलाल द्विवेदी

हरी घास पर बिखेर दी हैं

ये किसने मोती की लड़ियाँ?

कौन रात में गूँथ गया है

ये उज्जवल हीरों की कड़ियाँ?

जाड़े के मौसम में सुबह सुबह ओस की बूँदें ऐसे लग रही हैं जैसे किसी ने हरी-हरी घास पर मोती की लड़ियाँ बिखेर दी है। या ऐसा लगता है जैसे किसी ने चमकते हीरों की कड़ी बना दी हो।

जुगनू से जगमग जगमग ये

कौन चमकते हैं यों चमचम?

नभ के नन्हे तारों से ये

कौन दमकते हैं यों दमदम?

जब सूरज की किरणें ओस की बूँदों पर पड़ती हैं तो वे असंख्य जुगनुओं की भांति चमकते हैं। आप उनमें आसमान के तारों की दमक भी देख सकते हैं।

लुटा गया है कौन जौहरी

अपने घर का भरा खजाना?

पत्तों पर, फूलों पर, पगपग

बिखरे हुए रतन हैं नाना।

पत्तों, फूलों और कदम-कदम पर इस तरह के नाना प्रकार के रतन बिखरे हुए हैं जैसे किसी जौहरी ने अपना पूरा खजाना लुटा दिया हो।

बड़े सबेरे मना रहा है

कौन खुशी में ये दिवाली?

वन उपवन में जला दी है

किसने दीपावली निराली?

कवि को ऐसा लगता जैसे बाग बगीचों में कोई सैंकड़ों दीप जलाकर सबेरे सबेरे दिवाली मना रहा है।

जी होता इन ओस कणों को

अंजलि में भर, घर ले जाऊँ

इनकी शोभा निरख निरख कर

इन पर कविता एक बनाऊँ।

आखिर में कवि ओस की नैसर्गिक सुंदरता से इतना अभिभूत हो गया है कि उसकी इक्षा हो रही है कि उन्हें अपनी अंजलि में भर कर घर ले जाए। घर में वह उनकी शोभा को बारीकी से देखकर उनपर एक सुंदर सी कविता लिखना चाहता है।

Similar questions