अशोक के फूल के लेखक कौन हैं
Answers
Answered by
7
Hazari Prasad Dwivedi
हजारी प्रसाद द्विवेदी
Please mark as brainliest
हजारी प्रसाद द्विवेदी
Please mark as brainliest
Answered by
1
अशोक के फूल के लेखक सुप्रसिद्ध रचनाकार
' आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ' जी है ।
अशोक के फूल नामक यह लेख ' निबंध '
विधा में रचित है । आचार्य हजारी प्रसाद
द्विवेदी आधुनिक काल के रचनाकार है। वह
एक निबंधकार तो थे ही परन्तु साथ ही साथ
वह एक अच्छे आलोचक भी है। उन्होंने
उपन्यास की भी रचना की है, जिनसे वह
उपन्यासकार भी कहलाते है ।
आलोचक के रूप में उनकी रचनाएं कुछ इस
प्रकार है जैसे :- हिन्दी साहित्य का आदिकाल,
हिन्दी साहित्य का उद्भव और विकास , आदि।
उपन्यासकार के रूप में उनकी कुछ रचनाए
इस प्रकार है जैसे :- चारु चंद्रलेख ,आदि ।
निबंधकार के रूप में उनकी रचनाएं कुछ इस
प्रकार है जैसे :- अशोक के फूल, कुटज, आदि ।
Similar questions