Hindi, asked by singhmanasi03, 1 year ago

asha ko langh kar gaya hua ka samast pad?

Answers

Answered by KartikeySolanki
29
आशा को लांघकर गया हुआ = आशातीत ।

singhmanasi03: THANKS.
Answered by bhatiamona
27

आशा को लाँघकर गया हुआ का समस्त पद

(समस्त पद) =दो या दो से अधिक शब्द को मिलाकर बने नए शब्द को समस्त पद कहते हैं| समास की प्रक्रिया से बनने वाले शब्द को समस्त पद कहते हैं|

आशा को लाँघकर गया हुआ = आशातीत

आशातीत में कर्म तत्पुरुष समास होता है |

कर्म तत्पुरुष समास में प्राप्त प्रधान है और को कर्म कारक चिह्न का लोप है।  

जैसे  

मिट्टी जैसा.मैला का समस्तपद मटमैला होता है|

मटमैला= मिट्टी जैसा.मैला

Similar questions