अशुद्ध
मोहन मेरा अनुज भाई है।
Answers
Answer:
मोहन मेरा अनुज भाई नहीं है
अशुद्ध वाक्य मोहन मेरा अनुज भाई है। इसको शुद्ध कीजिए।
मोहन मेरा अनुज भाई है। ये वाक्य एक अशुद्ध वाक्य इसका शुद्ध रूप इस प्रकार होगा :
अशुद्ध वाक्य : मोहन मेरा अनुज भाई है।
शुद्ध वाक्य : मोहन मेरा अनुज है।
व्याख्या :
अनुज का अर्थ होता है छोटा भाई।
जब छोटे भाई का उल्लेख करना हो तो केवल अनुज शब्द का प्रयोग किया जाता है।
अनुज भाई शब्द का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से सही नहीं है। अनुज शब्द में ही छोटा भाई शब्द का अर्थ छुपा होता है, इसीलिए वाक्य में केवल अनुज का प्रयोग करके ही वाक्य शुद्ध होगा।
किसी भी वाक्य को शुद्ध रूप में लिखते समय कर्ता और क्रिया के लिंग में समानता देखी जाती है, कर्ता के अनुसार ही क्रिया का लिंग होता है। अल्प विराम, पूर्णविराम का सही प्रयोग होना चाहिए। प्रश्नवाचक चिन्ह और विस्मयादिबोधक चिन्ह का भी आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग होना चाहिए।
वाक्य में अल्पविराम और पूर्णविराम चिन्हों का सही जगह प्रयोग करना चाहिए। यदि आवश्यकता पड़े तो प्रश्वाचक चिन्ह और विस्मायदि बोधक चिन्ह का भी प्रयोग करना चाहिए। हर वाक्य में इन चिन्हों का प्रयोग आवश्यक नहीं है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/54851276
में मेरे पिताजी के साथ खेलता हूँ (वाक्य को शुद्ध रूप में लिखिए।)
https://brainly.in/question/25538076
सौ रूपए सधन्यवाद प्राप्त हुए' वाक्य का शुद्ध रूप क्या है ?