Hindi, asked by Nabhankhan97451, 4 months ago

अशुद्ध वयक्योां को शुद्ध कीनिए I

1. हम यह धफ़ल्म देखे थे I

2. मामा िी कार पर आए हैं I

3. बच्चे को काटकर सेब द्धखलाओ I

4. तुम तुम्हारे घर िले िाओ I

5. आप वहाँ आराम से बैठो I

6. हवा गरम िल रही है I

7. वह िल्दी दौड़ता है I

8. उसके तीन िािे हैं I

9. यहाँ नहीों बैठो ।

10. सड़क में मत भागो I​

Attachments:

Answers

Answered by itzmysticalgirl1
8

१- हमने यह फिल्म देखी थी।

२- मामा जी कार से आए थे।

३- बच्चो को सेब काटकर खिलाओ।

४- तुम अपने घर चले जाओ।

५- आप वहां आराम से बैठिए।

६- गरम हवा चल रही है।

७- वह तेज दौड़ता है I

८- उसके तीन चाचा हैं।

९- यहां पे मत बैठो।

१०- सड़क पे मत भागो।

Answered by BrainlyBAKA
0

  1. हमने शान फिल्म देखी थी ।
  2. मामा जी आर से आए हैं ।
  3. बचो को सब कटकर दो ।
  4. तुम अपने घर चले जाओ ।
  5. आप वहां आराम से बैठिए ।
  6. गरम हवा चल रही है ।
  7. वह तेज दोरता है ।
  8. उसके तीन चाचा हैं ।
  9. यहां मत बैठो ।
  10. सड़क पर मत दौरे ।

HOPE IT HELP

PLEASE MARK ME BRAINLIEST ☺️

Similar questions