Hindi, asked by asensojoycelyn5874, 23 hours ago

अष्टाध्यायी शब्द के लिए सही समास विग्रह का चयन कीजिए।
(क) आठ अध्यायों का समाहार- द्विगु समास
(ख) आठ हैं जो अध्याय बहुव्रीहि समास -
(ग) अष्ट और अध्याय द्वंद्व समास -
(घ) अष्ट के अध्याय तत्पुरुष समास

Answers

Answered by shishir303
1

‘अष्टाध्यायी’ शब्द के लिए सही समास विग्रह का चयन होगा...

➲ (क) आठ अध्यायों का समाहार- द्विगु समास

⏩ ‘अष्टाध्यायी’ का समास विग्रह इस प्रकार होगा...  

अष्टाध्यायी ⦂ आठ अध्यायों का समाहार

समास भेद ⦂ द्विगु समास

स्पष्टीकरण : द्विगु समास में पहला पद किसी संख्या को प्रदर्शित करता है और पहला पद एक संख्यावाचक विशेषण की तरह कार्य करता है। पहले पद के बाद शेष पद किसी समूह या समाहार का बोध कराते हैं।

‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।  

समास के छः भेद होते हैं...  

⑴ अव्ययीभाव समास  

⑵ तत्पुरुष समास  

⑶ कर्मधारण्य समास  

⑷ द्विगु समास  

⑸ द्वंद्व समास  

⑹ बहुव्रीहि समास

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

पथभ्रष्ट समास किसके अंतर्गत आता है

https://brainly.in/question/47290602

जात पात में कौन सा समास है

https://brainly.in/question/47278580

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions